David Warner has taken the game away from CSK and despite his dismissal, they are simply too far behind the game now. He was just taking the game away from CSK with some breathtaking display of strokeplay but Deepak Chahar gives them some respite. Warner holes out at mid-off but not after putting SRH in a winning position.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को डेविड वॉर्न और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को फाफ डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। वॉर्नर ने 25 गेंदों में 10 चौके की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई।
#IPL2019 #DavidWarner #DeepakChahar