Jet Airways Shutdown , Know the reason why this big step taken by 25 year old Company . Jet Airways (India) Ltd flew its last flight on Wednesday night—9W 2502 from Amritsar to Mumbai—after lenders declined to hand out emergency funds, bringing the curtains down on an era in which it broke into a state monopoly sector to become India’s largest private airline at one point.It’s unclear whether the airline will ever return to the skies, but if it does so, it will be under a new ownership structure.
जेट एयरवेज़ आखिर बंद होने की कगार पर कैसे आई, जानिए वजह | बैंकों के नियंत्रण में आ चुकी जेट एयरवेज की उड़ान सेवा बंद होने के बाद अब इस एयरलाइन की बोली लगेगी. बैंकों की ओर से चार बोलीदाताओं की पहचान की गई. ये चार बोलीदाता- एतिहाद एयरवेज, राष्ट्रीय निवेश कोष एनआईआईएफ, निजी क्षेत्र के टीपीजी और इंडिगो पार्टनर है. इनके पास अंतिम वित्तीय बोली सौंपने के लिये 10 मई तक का समय है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कर्जदाता बैंकों के समूह की ओर से एसबीआई कैप ने जेट एयरवेज की 32.1 से लेकर 75 फीसदी तक हिस्सेदारी की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की थी. बोलियां 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आमंत्रित की गई थीं.
#JetAirways #JetAirline #JetAirwaysShutdown