MS Dhoni not capatining chennai For the First Time since 2010 . MS Dhoni was rested and Suresh Raina was handed over the captaincy of Chennai Super Kings as the defending champions took on Sunrisers Hyderabad on Wednesday. MS Dhoni struggled with back spasm over the last two matches against Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders.
10 साल बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बाहर क्यों बैठे | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2019) में बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर उतरी तो उनकी टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं था। उनकी जगह कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई थी और वही टॉस के लिए पहुंचे। मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अंबाती रायडू के साथ घूमते नजर आ रहे थे लेकिन फैंस को निराशा हुई जब पता चला कि उनको आराम देने का फैसला लिया गया है।
#MSDhoni #IPL2019 #SunrisersHyderabad #ChennaiSuperKings