बीकानेर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया। इधर, मेघवाल के खिलाफ भाटी गुट ने मोर्चा खोल दिया। विरोध स्वरूप प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की और हवा में काले गुब्बारे उड़ाए। बताया जा रहा है कि काले गुब्बारे उड़ाने वाले लोग स्थानीय नेता देवीसिंह भाटी के समर्थक थे, जिसकी जांच की जा रही है। नामांकन के दौरान मेघवाल के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे।