बिजनौर: EVM उठाने से मना करने पर SDM ने होमगार्ड को जड़ा थप्पड़

Views 11

sdm slaps home guard in bijnor


बिजनौर: EVM उठाने से मना करने पर SDM ने होमगार्ड को जड़ा थप्पड़
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में पोलिंग पार्टी रवाना होने के दौरान जबरन ईवीएम मशीन उठाने से मना करने पर एसडीएम ने होमगार्ड को चाटा मार दिया। चाटा मारने पर होमगार्डों, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आमने सामने आ गए। अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और होमगार्डों को समझाने का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों बिजनौर में एसडीएम ने होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया। होमगार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एसडीएम के कहने के अनुसार ईवीएम मशीन नहीं उठाई थी। एसडीएम के फरमान का पालन पीड़ित होमगार्ड ने इसलिए नहीं किया था, क्योंकि चुनाव आयोग के नियमों के तहत किसी भी पुलिसकर्मी को ईवीएम छूने की इजाजत नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS