Amit Mishra pulls things back for Delhi Capitals with the wicket of Rohit Sharma. The Mumbai skipper scored 30 runs from 22 balls. Earlier, Rohit Sharma had decided to bat first at the toss.Amit Mishra bowls a ripping leg-break and the ball goes past Rohit Sharma and crashes into the stumps. Mishra couldn’t have found a better delivery to pick up his 150th IPL wicket.
मुंबई को लगा पहला झटका, रोहित 30 रन बनाकर आउट, अमित मिश्रा ने लिया आईपीएल करियर का 150 विकेट, इंडियन टी-20 लीग के 34वें मैच में गुरुवार को मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, तीन बार की चैंपियन मुंबई ने आज के मैच में दो बदलाव करते हुए इशान किशन की जगह बेन कटिंग और जेसन बेहरेनडोर्फ की जगह जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
#IPL2019 #RohitSharma #AmitMishra