BJP Rampur Lok Sabha Candidate Jaya Prada slammed SP Leader Akhilesh Yadav for inaction over his party's senior leader Azam Khan's Khaki Underwear jibe against her. Jaya prada states, What Kind of a brother he is, that he is busy looking at his sister's undergarments.
सपा नेता आजम खान ने बिना नाम लिए बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था । अब उसी बयान पर जया प्रदा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये कैसे भाई है जो बहनों के अंदर के कपड़े देखते है । बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वो पहले से जानते थे कि उनके अंडरवियर का रंग खाकी है ।
#Jayaprada #Azamkhan #Rampur