उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी सिस्टम की पोल खुद सरकारी अफसर ही खोल रहे हैं. मुख्यालय से सटे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में अचानक की बत्ती गुल हो गई और करीब आधे घंटे तक इमरजेंसी में ऐसे ही अंधेरा कायम रहा. इमरजेंसी वार्ड में बिजली चले जाने पर जरूरी संसाधन उपलब्ध है, लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते अस्पताल में आधा घंटे तक अंधेरा ही छाया रहा और इस अंधेरे के बीच टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते नजर आए.