प्रियंका चतुर्वेदी आखिरकार कांग्रेस का दामन छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गईं. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी को वजह बताते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. हालांकि, वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राशिद किदवई चुनावी मौसम में प्रियंका चतुर्वेदी की नाराजगी की वजह कुछ और बताते हैं. उनका कहना है कि प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने की बात पिछले 15 दिनों से चल रही थी. दरअसल, उत्तरी मुंबई से टिकट न मिलने की वजह से वह कांग्रेस से नाराज थीं. बता दें कि कांग्रेस ने उत्तरी मुंबई से बॉलीवुड स्टार उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवार घोषित किया है.