नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा मैदान में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा 23 मई को दोबारा सत्ता में आने के बाद व्यापारियों के लिए किसानों की तरह व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना लाएगी। जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड व्यापारियों को 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने वादा किया कि उनकी सरकार व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाएगी।