प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान पायलट ने सड़कों पर घूमकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे और मीडिया से भी बातचीत की. पायलट ने दावा किया कि 23 मई को नई सरकार देश में बनेगी. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनें. पायलट ने ये भी कहा कि गांधी परिवार से बीते 30 साल में कोई प्रधानमंत्री नहीं बना. क्योंकि, बात किसी पद की नहीं बल्कि लोकतंत्र की है.