Rajasthan Royals will be led by the Australian batsman Steven Smith for the upcoming matches of the IPL. Ajinkya Rahane did a fantastic job in leading the team to the playoffs last year, however, the franchise now thinks a fresh approach is needed to bring their 2019 campaign back on track.Steve has always been part of the leadership team within RR and Rahane will continue to be a key voice in the side, therefore the Royals see this as a small restructuring process to secure the results required to move up the table.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे के बजाय स्टीव स्मिथ को शेष मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ इससे पहले पुणे सुपरजाइंट के भी कप्तान रह चुके हैं। मौजूदा सीजन में राजस्थान को अब तक 8 में से 2 मैचों में ही जीत मिली है। अंकतालिका में राजस्थान टीम केवल 4 अंकों के साथ 8 टीमों की तालिका में 7वें स्थान पर है।
#IPL2019 #StevenSmith #AjinkyaRahane