सिरमौर जिले का गिरीपार इलाका कई मौलिक सुविधाओं से जूझ रहा है. यहां के लोगों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं. इस इलाके के अधिकत स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं. आलम यह है कि लोगों को छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के लिए भी बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. आलम यह है कि गिरीपार के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बीते पांच सालों में सांसद के कदम नहीं पड़े हैं. यहां की सड़कोंं पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. यहां की सड़कें हमेशा हादसों को न्योता देती रहती हैं. गिरीपार में शिक्षा सेवाएं भी बदहाल है. स्थानीय युवाओं का कहना है कि सरकार ने यहां शिक्षण संस्थान तो खोल दिए मगर आलम यह है कि स्कूलों और कॉलेजों में स्टाफ की भारी कमी चल रही है.