हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के मुख्य बाजार की गलियों में विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है. गली मुहल्लों में झूल रही बिजली की नंगी तारों में स्पार्किंग होना आम बात हो गई है. तारों में स्पार्किंग होने से बार-बार बिजली गुल हो जाती है और इसके साथ ही आग लगने का खतरा भी बना रहता है. इस समस्या से शहर के बाशिंदे खासे परेशान हैं, लेकिन विभाग आंखें मूंद कर किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं. लोगों की बार बार की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी लोगों को इस समस्या से निजात देने में असफल रहे हैं. लोगों की मांग है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में बिजली की अस्त व्यस्त तारों को तुरंत दुरुस्त किया जाए.