amar singh reacted on azam khan controversial statement over jayaprada
मुरादाबाद। जयाप्रदा के चुनाव प्रचार में रामपुर जा रहे अमर सिंह ने आजम खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की हम नारी का सम्मान करते हैं। अभी-अभी नवरात्र निकले हैं लेकिन ऐसे लोग नारी का अपमान कर रहे हैं। अमर सिंह ने इशारों-इशारों में खिलजी, रावण और दुःशासन से आज़म खान की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा कि मुस्लिम हमारे दुश्मन नहीं है। अमर सिंह ने इशारों इशारों में खिलजी रावण और दुशासन से आज़म खान की तुलना कर डाली।