Blasts in Sri Lanka Churches: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को कई चर्चों और होटल में विस्फोट हुए. ये विस्फोट ईस्टर सेवाओं की पूजा के दौरान हुए. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों में कम से कम 500 लोग घायल हुए हैं. इसमें अभी तक 187 लोगों के मरने की खबर है.