मिमिक्री कर सिद्धू ने पीएम का उड़ाया मजाक; कहा- मच्छर को कपड़े पहनाना और मोदी से सच बुलवाना, असंभव

DainikBhaskar 2019-04-21

Views 335

बिजनौर. पंजाब सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेट नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार इमरानी प्रतापगढ़ी के समर्थन में बिजनौर जिले के अफजालगढ़ के रामलीला मैदान में सभा की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिद्धू के फोन से सभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा, हम देश के किसानों के हित में सोचते और काम करते हैं। हम किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देंगे। किसी किसान को जेल में नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने न्याय योजना बनाई है। जिससे कि कोई भी किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। वहीं, सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री कर उन पर कई हमले किए।



 





ब्रह्मांड में शोर है चौकीदार चोर है के लगवाए नारे



प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक फिल्म पर सिद्धू ने कहा कि, मोदी की फिल्म आ रही है, फेंकू नंबर वन, झूठा नंबर वन। उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव बात है। उन्होंने कहा कि काहे का तू चौकीदार है पूरे देश में हाहाकार है। भाजपा पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा कि, बात करोड़ों की, दुकान पकोड़ों की और संगत भगोड़ो की। इस दौरान सिद्धू ने रैली में लोगों से पूरे ब्रह्ममांड में शोर है, चौकीदार चौर है, के नारे भी लगवाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS