मंत्री अनुपमा ने मायावती को बताया हाथी का गोबर; कहा- अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

DainikBhaskar 2019-04-21

Views 349

गोंडा. योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बसपा-सपा गठबंधन पर हमला करते हुए बसपा प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। अनुपमा ने मायावती को हाथी का गोबर बताया। कहा कि, अखिलेश यादव यदि तुम्हारा काम नहीं कारनामा बोलता है। अगर काम बोलता तो हाथी का गोबर उठाने की तुमको जरुरत ही क्या पड़ी थी। सिर पर गोबर लिए घूम रहे हो। इज्जत देने का काम कर रहे, मंच पर बैठा रहे हो। 





 





विपक्षी नेताओं को जानवरों की संज्ञा दी

मंत्री अनुपमा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि, नदी के एक छोर पर घोड़ा गधा बिल्ली खच्चर सब पानी पी रहे हो तो समझ लेना दूसरे वाले छोर पर शेर पानी पी रहा है। मोदी शेर हैं। उन्होंने फिल्म साहेब बीवी गुलाम का जिक्र करते हुए कहा कि, एक साहब थे काशीराम जी, जो अब स्वर्गवासी हो गए। एक बीवी मायावती। बाकी सारे मंत्री विधायक सारे के सारे गुलाम। सारे के सारे गुलाम नीचे बैठ जाओ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS