भाजपा ने 7 सीटों पर नाम तय किए; इंदौर से शंकर लालवानी, चांदनी चौक से हर्षवर्धन को टिकट

DainikBhaskar 2019-04-21

Views 1.1K

नई दिल्ली. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 7 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है। दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट से मनोज तिवारी, चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने दिल्ली की इन सभी सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया है। 



 




  • पंजाब की अमृतसर से हरदीप पुरी और उत्तरप्रदेश की घोसी से हरिनारायण राजभर को टिकट मिला है। हरदीप पुरी राज्यसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। कांग्रेस ने अमृतसर से गुरजीत सिंह ओजला को उम्मीदवार बनाया है। अमृतसर से 2014 में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने चुनाव लड़ा था, वे कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार गए थे। 

  • इंदौर से सुमित्रा महाजन मौजूदा सांसद हैं। वे यहां से 8 बार चुनाव जीतीं हैं। लेकिन इस बार भाजपा में इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसी के चलते सुमित्रा महाजन ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। बाद में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। कांग्रेस ने इंदौर से पंकज संघवी को उम्मीदवार बनाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS