रामपुर. सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार आजम खान के बाद अब उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम ने भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी की है। रविवार को एक चुनावी सभा में अब्दुल्ला ने इशारों में जयाप्रदा पर हमला करते हुए कहा कि अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। अली-बजरंगबली विवाद के चलते जहां मायावती-योगी आदित्यानाथ चुनाव आयोग ने 48 व 72 घंटे के प्रचार पर रोक लगाई थी। वहीं, जयाप्रदा पर विवादित बयानबाजी के लिए आजम खान को भी 72 घंटे के लिए बैन किया गया था।