BJP President Amit Shah claims that allegations on Sadhvi Pragya Thakur are baseless and nominating her is the right decision. Amit Shah also slams Congress for using Sadhvi Pragya Thakur's name to promote negative publicity against BJP and assures to win Bhopal Seat.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है । बीजेपी अध्यक्ष ने साफ किया कि साध्वी को हिंदू टेरर के नाम पर फर्जी केस में फंसाया गया है । बता दें कि शाह ने साफ किया है कि साध्वी प्रज्ञा को चुनना सही निर्णय है और बीजेपी को इससे फायदा होगा ।
#Amitshah #Sadhvipragyathakur #Nomination