Lok Sabha Election 2019 : BJP की Ticket पर Election लड़ने जा रहे हैं Akshay Kumar ? | वनइंड़िया हिंदी

Views 112

Is Akshay Kumar to Contest Lok Sabha Election from BJP Ticket ?Bollywood Actor Akshay Kumar is rumoured to be contesting the Lok Sabha election from Punjab’s Gurdaspur constituency for BJP ticket.The Bhartiya Janata Party want to bank on Bollywood celebrities for electoral again in the 2019 Lok Sabha election. Earlier veteran age actress Jaya Prada, Bhojpuri actors Ravi Kisan and Dinesh Lal Yadav also joined BJP and will be contesting from Rampur, Gorakhpur and Azamgarh constituency in Uttar Pradesh respectively.

क्या अक्षय कुमार बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है ? बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी कुमार का एक ट्वीट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया कि हर ओर उसी की चर्चा है. उनके इस ट्वीट के आधार पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चूंकि ट्वीट में उन्होंने कुछ इस तरह लिखा कि चुनावी मौसम में लोग उनकी राजनीत‍िक एंट्री को भी लेकर बातें करने लगे. हालांकि बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश भी की. सबसे पहले जान लेते हैं कि अपने ट्वीट में अक्षय कुमार ने क्या लिखा था?

#AkshayKumar #LokSabhaElection2019 #AkshayKumarBJP #Modi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS