सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'भारत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की तारीफ खुद शाहरुख खान ने की है। शाहरुख ने फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त बताते हुए लिखा- "क्या बात है भाई, बहुत खूब।" करीब 3 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान और दिशा पाटनी से होती है। दिशा जहां सर्कस करती नजर आती हैं, वहीं सलमान सर्कस में बने मौत के कुएं में करतब दिखाते नजर आ रहे हैं।ट्रेलर में सलमान की एंट्री उसी डायलॉग से होती है, जिसे भारत के पोस्टर में दिखाया गया था। सलमान कहते हैं- ''71 साल पहले ये देश बना, उसी वक्त शुरू हुई मेरी कहानी, लोगों को लगता है 71 साल के इस बूढ़े की कहानी कितनी बोरिंग रही होगी। अब उन्हें क्या बताएं, जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है। ट्रेलर में सलमान एक नौजवान से लेकर 70 साल के बूढ़े के किरदार में नजर आ रहे हैं।