साल 2014 से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए उदीत राज के एक ट्वीट ने बीजेपी की अंदर की राजनीति को गर्मा दिया है. उदित राज ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. उदित राज के ट्वीट से लगता है कि बीजेपी ने इस बार उनको दिल्ली के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली सीट से टिकट नहीं देने का मन बना लिया है. ऐसे में उदित राज ने भी खुले मंच से बोलना शुरू कर दिया है.