झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड के पनवाड़ क्षेत्र में अज्ञात कारणों से खेतों में आग फैलने से दर्जनों बीघा क्षेत्र मे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सूचना मिलने पर पनवाड़ थाना पुलिस भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची व दमकल को बुलवाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों मे स्पार्किंग से खेतों में ये आग लगी थी और तेज हवा के साथ यह किसानो के अरमान स्वाहा करती चली गई. अपनी आंखों के सामने फसल को राख होते देख किसानों के परिवार बिलख पड़े. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.