राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने सिरोही में डेरा जमा रखा है. प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी पदाधिकारियों की नब्ज टटोली और क्षत्रिय समाज की लोगों की बैठक ली. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि जालोर और बाड़मेर लोकसभा में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. मानवेन्द्र सिंह के स्वाभिमान के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर स्वाभिमान होता तो अपने पिता द्वारा पार्टी के प्रति किए गए कामों को भूलते नहीं और उसके खिलाफ नहीं जाते. राठौड़ ने नागौर में बीजेपी वोटरों के लिए बनी पसोपेश के सवाल पर बोले हनुमान बेनीवाल 36 कौम के नेता हैं, उन्हें लेकर किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है. हर जाति को साथ लेकर चलने वाले बेनीवाल बहुत अच्छे मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ राठौर के साथ लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह मौजूद रहे.