Lok Sabha Election 2019 : Election Commission bans Navjot Singh Sidhu from campaigning for 72 hours . The Election Commission of India on Monday banned Punjab minister Navjot Singh Sidhu from campaigning for 72 hours over his controversial remarks made at a rally in Bihar’s Katihar.
नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनाव आयोग का डंडा, 72 घंटे तक प्रचार पर लगी रोक| कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव प्रचार करने, इंटरव्यू देने या किसी भी तरह की चुनावी गतिविधि करने पर 72 घंटों का बैन लगा दिया गया है। यह बैन 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से प्रभावी माना जाएगा। चुनाव आयोग ने सिद्धू पर यह बैन उनके द्वारा कटिहार और पूर्णिया की रैली में मुस्लिमों से एकजुट होकर वोट करने की अपील के बाद लगाया है।
#LokSabhaElection2019 #ElectionCommission #NavjotSinghSidhu