IPL 2019 DC vs RR : Rishabh Pant regrets to be not in World Cup 2019 | वनइंड़िया हिंदी

Views 106

IPL 2019 DC vs RR : Rishabh Pant regrets to be not in World Cup 2019 . Wicket-keeper batsman Rishabh Pant, who was not selected for the World Cup team, said that the issue of selection was going on in his mind. Pant made 78 off 36 ball to give Delhi a six-wicket win over Rajasthan Royals. After the match, he said at the press conference, "I feel very good. It is good to contribute to the team's victory. I would not lie, but the idea of ​​selection was consistent in my mind.

ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में न होने का है बहुत अफसोस | विश्व कप टीम के लिये नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था। पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है । मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था।’’

#RishabhPant #WorldCup2019 #IPL2019 #DelhiCapitals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS