झुंझुनूं में हुआ हनी ट्रैप का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

News18 Hindi 2019-04-23

Views 731

झुंझुनूं में एक युवक को पोक्सो एक्ट के मामले में फंसाकर और मुकदमा वापस लेने के बदले बड़ी रकम की मांग करने वाली एक महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवलगढ़ थाने के हमीरवास गांव के निवासी अनिल के खिलाफ महिला संतरा देवी एवं उसके मामा के लड़के ने मिलकर एक मामला दर्ज करवाया था जो पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था. मुकदमे वापस लेने के एवज में संतरा और ममेरा भाई शीशपाल ने पीड़ित अनिल से बड़ी रकम की मांग की. जिसके बाद अनिल ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस की टीम ने तहसील परिसर के निकट महिला संतरा और ममेरे भाई शीशपाल को पीड़ित अनिल से राशि लेते गिरफ्तार किया. मौके से 70 हजार रुपए नकद एवं तीन-तीन लाख रुपए के दो चेक बरामद हुए. संतरा और शीशपाल को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. एसआई मानसिंह ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अगली सुनवाई सात मई को होगी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS