टोंक नगर परिषद के सोरण स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में मंगलवार को एक बार भी भीषण आग लग गई. यहां कचरा बिनने आए किसी व्यक्ति ने डंपिग यार्ड के भीतर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दिए जाने से देखते ही देखते चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. कुछ ही देर में आग पूरे डंपिंग यार्ड में फैल गई. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल केंद्र को की जिसके बाद टोंक से नगर परिषद की तीन दमकलें मौके पर पहुंची लेकिन तेज़ हवा व आग के बड़े क्षेत्र में फैल जाने से समाचार लिखे जाने तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका था . दमकल केंद्र प्रभारी व सहायक अग्नि शमन अधिकारी शैतान सिंह मीणा ने बताया कि कचरे में भारी मात्रा में प्लास्टिक व पॉलीथीन होने के चलते आग पर काबू पाने में अभी पांच घंटे लग सकते हैं.