Virat Kohli chooses Dinesh Kartik over Rishabh Pant for World Cup 2019 , Why ? The Board of Control for Cricket in India (BCCI) selectors ended the second wicket-keeper debate by picking Dinesh Karthik in the 15-member squad for the ICC World Cup 2019 .Karthik’s inclusion meant youngster Rishabh Pant will have to wait for four more years in order to realise his dream of representing India at the showpiece event. But was it the right decision?
विराट कोहली की वजह से वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए रिषभ पंत !तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए जैसे ही भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान किया था, उसके बाद कई लोग चौंक गए थे. दरअसल उस टीम में रिषभ पंत का नाम नहीं था. रिषभ पंत की जगह भारतीय चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. रिषभ पंत पर दिनेश कार्तिक कार्तिक को वरीयता मिलने पर कई फैंस ने सवाल भी खड़े किए थे. अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम में जगह कप्तान विराट कोहली की वजह से मिली थी. आईबी टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो वो कप्तान कोहली ही थे, जिन्होंने रिषभ पंत की आक्रामकता पर दिनेश कार्तिक के अनुभव को तरजीह दी थी.
#ViratKohli #IPL2019 #RishabhPant #DineshKartik #WorldCup2019