Lok Sabha Elections 2019: Yogi Adityanath on Ravi kishan and Nirhua says Mumbai se pakad ke laye hain inko.
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र में सत्ता संभाल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोई मौका गंवाना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी के दिग्गज नेता जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को चंदौली में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी फिल्मों के चहेते स्टार और लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को लेकर कहा कि उन्हें मुंबई से पकड़कर लाए हैं, जबरदस्ती पकड़कर लाए हैं कि अब पूर्वी यूपी के लिए कुछ करें। जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी यूपी में भी फिल्मसिटी बन सकती है।
उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम दो भोजपुरी कलाकारों को इस बार चुनाव लड़ा रहे हैं। एक को आजमगढ़ से और एक को गोरखपुर से। मुंबई से पकड़ के लाए हैं इनको, जबरदस्ती लाएं कि चलो अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी कुछ करो। जब ये कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी फिल्म सिटी बन सकती है।" दरअसल, बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की दो सीट से भोजपुरी कलाकार रवि किशन और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को उम्मीदवार बनाया है।