डूंगरपुर में हुआ नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

News18 Hindi 2019-04-24

Views 818

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शहर के उदयविलास पैलेस के पास अचेत अवस्था में मिली पीड़िता को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली 17 साल की यह लड़की डूंगरपुर शहर के पास के एक गांव मे पिछले कुछ समय से प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मंगलवार की शाम वो डूंगरपुर बस स्टैंड आई. जहां से वस्सी निवासी उमेश गामोट के साथ बस में बैठकर उदयपुर पहुंची. दोनों रातभर उदयपुर रहे और सुबह लौटकर बस से डूंगरपुर आ गए. इसके बाद युवती उदय विलास पैलेस के पास अचेत अवस्था में मिली. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS