उत्तर प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट वाराणसी से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की तेज अटकलों के बीच कांग्रेस ने चौंकाते हुए अजय राय पर भरोसा जताया है. ऐसे में अब वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस के अजय राय चुनावी मैदान में होंगे. अजय राय साल 2014 में भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और 75 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.