झारखंड के गिरिडीह जिले में कोडरमा संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने सरिया प्रखंड के दौरे के दौरान कहा कि जनता का उत्साह पिछले कई लोकसभा चुनावों से इस साल ज्यादा है. चाहे बीजेपी जितना चाहे जोर लगा ले, कोडरमा लोकसभा सीट इस बार निश्चित रूप से महागठबंधन के खाते में जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004, 2006 और 2009 में हम कोडरमा से जीते हैं. इस चुनाव को यहां की जनता लड़ रही है, जिस कारण एक बड़ी जीत दर्ज होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष महेश राम, शोभा यादव समेत कई लोग मौजूद रहे. रिपोर्ट- सुरेश कुमार