पश्चिम बंगाल के हुगली में BJP कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों की पिटाई कर दी. BJP ने आरोप लगाया कि TMC के लोग उसके चुनाव प्रचार में खलल डाल रहे थे जिसके बाद उन्होंने TMC के दो समर्थकों को दबोच लिया. BJP कार्यकर्ताओं के ग़ुस्से के आगे पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. ये हंगामा तब हुआ जब आरामबाग से BJP प्रत्याशी रोडशो निकाल रहे थे और आरोप है कि इसी दौरान TMC के कार्यकर्ता BJP प्रत्याशी के रोडशो में घुस आए और उन्हें आगे बढ़ने से रोकने लगे. डरे सहमे TMC समर्थकों को माफ़ी मांगते हुए भी देखा गया, पर BJP कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ. पुलिस किसी तरह TMC के दोनों समर्थकों को बचाकर थाने ले गई. TMC कार्यकर्ताओं को बचाने से नाराज़ BJP के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.