वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो किया। इस दौरान अलग-अलग समुदायों के लोग मोदी का स्वागत किया। 7 किलोमीटर लंबा रोड शो दशाश्वमेध घाट पर हुआ। मोदी यहां गंगा आरती के लिए पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आरती में शामिल हुए। आरती के बाद मोदी ने गंगा की पूजा-अर्चना भी की। मोदी शुक्रवार को काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे यहां से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।