अलवर जिले के बहरोड़ उपखंड के कांकरा कल्याणपुरा गांव में गुरुवार को दोपहर में 11 हजार केवी की बिजली लाइन में शार्ट सर्किट होने से तीन मकानों में आग लग गई. आग से घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया . आग को सूचना बहरोड़ नीमराना दमकल को दी गई . मौके पर पहुंची दोनों दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . गौरतलब है कि क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ढीले तारों के कारण कई हादसे पहले भी हो चुके है लेकिन विधुत विभाग की कुम्भकर्णी नींद अभी नहीं खुल पाई है .