श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ एसीबी टीम ने इंदिरा गाँधी नहर में हुए निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री का सेम्पल लिया. एसीबी ने कल हनुमानगढ़ जिले के सुरेवाला में इंदिरा गाँधी नहर में हुए निर्माण कार्यों के सैम्पल लिए. श्रीगंगानगर एसीबी के एडिशनल एसपी राजेन्द्र डढालिया ने बताया कि कल देर रात शुरू हुई सैम्पलिंग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही.