पंजाबी के मशहूर पॉप गायक दलेर मेहंदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पिछले साल मार्च में उन्हें पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सजा मिलने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई थी. उनपर कबूतरबाजी के सिलसिले में यह सजा सुनाई गई थी. 19 सितंबर, 2003 में उनपर गैरकानूनी ढंग के लोगों को विदेश भेजने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में उनके भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई थी.