husband killed wife over suspicion of illicit affair
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में एक शख्स ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, बिजनौर के कोतवाली देहात के रहने वाले पति साजिद ने नहटौर के मोहल्ला बैरमनगर में मकान बनाया था। साजिद अपनी पत्नी ताहिरा खातून के साथ देर रात ही बैरमनगर में अपने मकान पर पहुंचा था। पति साजिद को अपनी पत्नी पर किसी के साथ अवैघ संबंध होने का शक था, जिसके चलते पति—पत्नी में लेकर तकरार हुई। इसी तकरार ने आक्रामक रूप ले लिया और साजिद ने ताहिरा खातून के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।