ND Tiwari's Son Rohit Shekhar Tiwari case, Wife Apoorva Shukla sent to Tihad Jail under 14 days of remand. Apoorva Shukla accepted her crime and disclosed the important events occurred in the particular night. Watch The video and know the whole story.
पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की पत्नीं अपूर्वा शुक्ला को जुर्म कबूल करने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया है । अपूर्वा शुक्ला को तिहाड़ जेल में अलग बैरक में रखने की याचिका को खारिज कर दिया गया है । बता दें कि वारदात वाली रात को रोहित और अपूर्वा के बीच एक महिला मित्र को लेकर मारपीट हो गई थी ।
#Rohitshekhartiwari #Apoorvashukla #Tihadjail