Singer Daler Mehndi joined the ruling BJP today, becoming the second celebrity to join the party this week after actor Sunny Deol.Daler Mehndi joined the ruling party in the presence of fellow singer Hans Raj Hans, who is a BJP candidate in Delhi. It is not clear whether the singer will contest the national election.
दलेर मेहंदी बीजेपी में हुए शामिल , इस जगह से लड़ सकते है चुनाव | मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार (26 अप्रैल) को दिल्ली कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन तथा पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे.
#DalerMehndi #BJP #LokSabhaElection2019 #PunjabiSongs #DalerMehndiSongs