ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक साथ दो हादसे हुए। सुबह 4 बजे भोपाल एक्सप्रेस बेपटरी हुई मालगाड़ी के टकरा गई, लेकिन ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस हादसे में भोपाल एक्सप्रेस का इंजन और मालगाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चलते रेल यातायात बाधित हो गया। वहीं, आग लगने से स्टेशन में अफरातफरी मच गई। दमकल की दो गाड़ियों और रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।