धूं-धूंकर जल रहा पूरा जंगल, वन विभाग भी बुझाने में विफल

News18 Hindi 2019-04-27

Views 72

छत्तीसगढ़ के कोरिया वन मंडल में आने वाले सोनहत और मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के बहराशी, कुंआर पुर, बिहारपुर परिक्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अब तक कई हैक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुके हैं. कोरिया और मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में इन दिनों कई क्षेत्रों में आग लगी हुई है. वहीं करवा बीट के भी कई कंपार्टमेंट में कई जगहों पर आग लगी हुई है. इसके अलावा सोनहत वन परिक्षेत्र के तंजरा, पार्क परिक्षेत्र के आनंदपुर, गोयनी व देवगढ़ रेंज के अकलासरई के कई जंगलों में साल के पेड़ आग की चपेट में आ चुके हैं. दरअसल, इन दिनों ग्रामीण महुआ संग्रहण का कार्य कर रहे हैं. यही वजह है कि कुछ ग्रामीण महुआ संग्रहण के पहले वहां पड़े सूखे पत्तों को साफ करने के बाद उसमें आग लगा देते हैं. आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल जाती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS