किसान की बेटी तनु बनीं इंटरमीडिएट टॉपर, बताया कैसे हासिल किया लक्ष्य

Views 997

UP Intermediate topper Tanu shared her success story

बागपत। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें इंटरमीडिएट में बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप करते हुए 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। कस्बा बड़ौत के राम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर के यूपी टॉप करने के बाद उनके गांव ही नहीं कॉलिज में छात्राओं और शिक्षकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी खुशी इजहार करते हुए ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया और मिठाइया बांटकर खुशियां मनाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS