उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के घाटमपुर खुर्द स्थित पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा शिखा सिंह ने यूपी बोर्ड में 95.33% अंक पाकर प्रदेश में पांचवी रैंकिंग प्राप्त कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मेधावी को डिप्टी सीएम ने फोन पर बधाई देकर हौसला बढ़ाया है. शिखा सिंह भविष्य में आईएस बनना चाहती हैं. फोटो स्टूडियो चलाने वाले धर्मेंद्र कुमार सिंह की बेटी शिखा ने 572 अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिखा की मां सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं. (रिपोर्ट-अनुज गुप्ता)