हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी से 51 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. संगरिया थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के अनुसार, शक होने पर भगतपुरा रोड पर एक बोलेरो कैम्पर को रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी में गुप्त रूप से बनाकर रखे एक बॉक्स का पता चला, जिसमें छुपाकर रखा 51 किलो 500 ग्राम पोस्त जब्त करते हुए पंजाब निवासी तस्कर बूटा सिंह और संगरिया के दीनगढ़ गांव निवासी तस्कर भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उनसे सम्पर्कों की बाबत पूछताछ कर रही है.