The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has recommended fast bowlers Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, all-rounder Ravindra Jadeja and women's team leg-spinner Poonam Yadav for the Arjuna Award.The Arjuna Awards are given to honour excellence in sports by the Ministry of Youth Affairs and Sports in India. Notably, in 2018, women's cricket team star opener Smriti Mandhana was the only cricketer to receive the prestigious award.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चार किक्रेटरों के नाम भेजे हैं। इनमें रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव के नाम शामिल हैं। पूनम यादव महिला क्रिकेटर हैं। यह पुरस्कार खेलों में दिए जाते हैं। इसके लिए अलग-अलग खेल बोर्ड खिलाड़ियों के नाम खेल मंत्रालय को भेजते हैं।
#ArjunaAward #BCCI #JaspritBumrah #RavindraJadeja #MdShami