Lok Sabha Elections 2019 Phase 4 Voting: लोक सभा के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू

Inkhabar 2019-04-29

Views 1

Lok Sabha Elections 2019 phase 4 voting: 72 constituencies in 9 states will cast their vote for the 17th Lok Sabha today. The most interesting contest will be held on Bihar's Begusarai seat where Kanhaiya Kumar, Giriraj Singh and Tanveer Ahmed will lock horns.

लोकसभा के चौथे चरण के लिए मतदान का आगाज हो चुका है। जिसमें 8 राज्यों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट भी शामिल है. जहां तीन चरणों में मतदान होना है, अनंतनाग सीट पर वोटिंग का आज दूसरा चरण है। इसके अलावा महाराष्ट्र की 17, राजस्थान की 13, उत्तरप्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8, एमपी- ओडिशा की 6-6, बिहार की 5, झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग होनी है, चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. जिसमें गिरिराज सिंह, उर्मिला मातोंडकर, डिंपल यादव, मिलिंद देवड़ा, एस एस आहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो, सलमान खुर्शीद अधीर रंजन चौधरी, शताब्दी रॉय समेत तमाम दिग्गज शामिल हैं. आज करीब 13 करोड़ मतदाता 943 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS